अमरकथा क्रमश:

श्री नगर में विघ्नों का नाश करने वाले श्री गणेश जी की पूजा करे। रीति के अनुसार भगवान श्री शंकर का स्मरण करते हुए वहां से बाहर निकल कर षोडश तीर्थ पर स्नान तथा आचमन करके शिव की ओर बढ़े।
प्रिय! वहां गंगाजी का दर्शन और प्रणाम करके भगवान श्री शंकर का पूजन,देवता और ऋषियों का तर्पण व ब्राह्मणों को भोजन करवायें। फिर अन्न,वस्त्र आदि दान देकर विसर्जन करें। फिर पद्मपुर में जो सिद्धों का स्थान है वहां पर स्नान करके और दान देकर युवती तथा मिष्तो(मिटव) तीर्थों पर स्नान करके अवंतीपुर (बाँतीपुर) को चलें।
वहां साधु-महात्माओं के क्षेत्र में स्नान करके बहन्नग(मिहरनाग) जाकर हरी पांरा गांव में हरिदाख्य गणपति विघ्नों के नाश करने वाले श्री गणेश जी का पूजन करे और देवताओं तथा ऋषियों का तर्पण करें।देवताओं तथा पित्रों का तर्पण करने से तथा दान करने से श्री गणेश के कृपा से मनुष्य के समस्त विघ्न तथा पाप नष्ट हो जाते हैं। उसके बाद बलिहार क्षेत्र (बहियार-ग्राम) में स्नान करके आगे बढ़ें।

Do the worship of Shree Ganesh at Sri Nagar who destroy all obstacles. According to conventional process memorise God Shankar and come out from there. Take bath at Shodash pilgrimage, do imbibitions and moved towards god Shiva.
Dear! Visit Gangaa Jee and bow down. Do the worship of Shiva and offer water to Gods & saints. Then feed Brahmans. Donate cereals, clothes etc. and do the immersion.Then, take bath and donate at prophetic place Padmapur and take bath at yuvati & mithav place and went towards Avantipur (Baantipur).
Take bath at area of saints and generous , reached at bahannag(miharanaag) and do the worship of Hariidaakhy Ganapati,the destroyer of all troubles at Hari Para village and offer water to gods and saints. All the problems and sins destroyed with the ompassion of Shri Ganesh by doing tarpan to gods and ancestors.After that, take bath at Balihar area (bahiyaar village) and go.