Corona Virus News Update - 15-March-2020

भारत में कोरोना के 107 मरीज की पुष्टि हो चुकी है।
सबसे अधिक संक्रमण महाराष्ट्र में।
उद्ध्व ठाकरे सरकार ने मुफ्त मास्क बाँटे।
प्रधान मंत्री मोदी ने कोरोना मामले पर ठाकरे से बात की।
आज SAARC में भी कोरोना से निबटने के लिये चर्चे होंगे।
सार्वजनिक स्थलों पर कम-से-कम मोबाईल का उपयोग करें।
मोबाईल को किसी एस्ट्रीजेंट से साफ करें, ना कि sanitizer से।
रूई को एस्ट्रीजेंट में भिगोकर अपने मोबाई; को साफ करें।
बाहर के खाद्य पदार्थों के सेवन से कोरोना नहीं फैलता लेकिन hygiene के संधर्भ मे बाहरी खाद्यपदार्थों के सेवन से बचे।
अभी तक यह नहीं पता चला है कि कोरोना पशुओं से फैलता है या नहीं; लेकिन मालिक से उसक ेपालतू पशु में संक्रमण का एक मामला समने आया है।
अधिक उम्र के व्यक्तियों को संक्रमण का ज्यादा खतरा।
कोरोना से बचने के लिये अपने immunity प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ायें।
मास्क का प्रयोग पीड़ीतों के लिये आवश्यक है; लेकिन अपने को सुरक्षित रखने के लिये मास्कलगाकर बाहर जायें।
साफ-सफाई का ध्यान रखें।