चित्रगुप्त पूजा कथा - Page 1/13

श्री नारायण जी के चौथे अवतार श्री दत्तात्रेय जी महाराज ने ऋषि मुनियों में श्रेष्ठ व पूजनीय मुनि पुलिस्त्य जी से पूछा कि हे मुनि कृपया विस्तार से बताने की कृपा करे कि संसार की उत्पत्ति कैसे हुई, कायस्थ जाति की उत्पत्ति कब और कैसे हुई । प्रभु चित्रगुप्त की व्रत कथा का क्या नियम है तथा इसके करने से क्या फल मिलता है यह जानने की मेरी तीव्र इच्छा है। श्री पुलिस्त्य मुनि ने कहा कि हे दत्तात्रेय जी आपने बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न किया हैं, यह प्रश्न भीष्म पितामह जी ने मुझसे किया था चित्रगुप्त जी की व्रत कथा के सम्बन्ध में मैंने जो पितामह को बताया था तुम भी ध्यानपूर्वक सुनो।



chitragupta puja puja
chitragupta puja puja

Shri Bheeshma Pitaamah asked to Pulastya Muni – “O Mahamune! Kindly explain about the kaayastha.What is their class and dynasty? I am very eager to know about their detail story.I know that you are capable to clear my doubts. So, kindly explain the sacred story.” Pulastya Muni replied to Gangaa’s son Bhishm Pitaamah very gladly- “O Gaangey! I explain you the story of kayaastha origin.