अमरकथा क्रमश:

नागाश्रम (बागहाँन) में, जिसको कि हस्तिकर्ण कहते हैं, संगम के समीप जाकर ज्येष्ठाषाढ़ नामक गणस्वामी भगवान श्री सदाशिव का पूजन करके आगे चलें। तीनों तापों तथा मलों का नाश करने वाले तीर्थ जल में स्नान व आचमन करके चक्र नामक तीर्थ (चक्रधर) पर जाकर स्नान करके देवताओं तथा ऋषियों का तर्पण करें और सोने का चक्र बना कर ब्राहमणों को दान देवें। फिर विधिवत् हवन तथा जप करके देवक तीर्थ (देवकयार) की ओर चलें।

Do the worship of Ganswami Bhagwan Shri Sadashiv anmed Jyesthaashaadh near sangam in Nagashram (Baagahaan), which is called as Hastikarn. Take bath and aachaman at pilgrimage water which destroy three heats and impurity. Then take bath Chakra (chakradhar) pilgrimage and do tarpan of gods and saints. Donate gold chakra to Brahmans. After that, do havan and chant ritually and went towards Devak pilgrimage (Devayaar).