अमरकथा
पार्वती जी बोली- प्रभो ! अब अमरेश महादेव की कथा सुनना चाहती हूँ और यह जानना चाहती हूँ कि महादेव गुहा में स्थित होकर अमरेश क्यों कर और कैसे कहलाये ? भगवान श्री सदाशिव जी महाराज ने उत्तर दिया— देवी सुनो ! मैं अब अमरनाथ जी के महातीर्थ के सम्बंध में विस्तारपूर्वक कहता हूँ । इसके सुनने से मनुष्य करोड़ों पापों से छूट जाता है। आदिकाल में ब्रह्मा, प्रकृति, अहंकार, स्थावर (पर्वतादि) जंगल (मनुष्य) संसार की उत्पति हुई। इस क्रमानुसार देवता, ऋषि, पितर, गंधर्व, राक्षस, सर्प, यक्ष, भूतगण, कुष्मांड, भैरव, गीदड़, दानव आदि की उत्पति हुई। इस तरह नए प्रकार के भूतों की सृष्टि हुई। परंतु इंद्रादि देवता सहित सभी मृत्यु के वश में हुए थे। देवता भगवान श्री सदाशिव जी महाराज के पास गए और उनकी स्तुति की। देवताओं ने कहा हमको मृत्यु बाधा करती है। आप कृपया कोई ऐसा उपाय बतलायें जिससे कि मृत्यु हम लोगों को बाधा ना करे।
Paarvati Jee said-Prabho!Now I want to hear story of Maresh Mahaadev and also want to know how and why did Mahadev known as Amaresh to placed in caves. Shree Sadashiv replied- Listen deci!Now I explain you the detail about Amaranaath,the biggest pilgrimage.People get rid off from crores of sin to hear this. There was an origination of Brahma,nature,ego,the mountain,real,forest,human beings,world in ancient time.Gods,saints,ancestors,demigod,demons,snakes,yaksha,bhutgan,bhairva,kushmaand,fox etc. are also originated in sequence. Thus, new types of ghosts were created.But, all the gods along with Indra were under power of death.Gods went towards Shree Sadaashiv and began to pray. Gods said that death is the barrier for us. Kindly,give some solution. So, that death could not interfere to us.