अमरकथा क्रमश:
हे देवी ! अब मैं पाप ताप को हरने वाले तथा चित्त को शुद्ध करने वाले बालखिल्य तीर्थ का महात्म्य सुनाता हूँ । ध्यानपूर्वक सुनो, पूर्वकाल में बाल-खिल्य नामक महर्षियों ने घोर तप किया।
फिर भगवान श्री विष्णु ने मेघ सदृश गम्भीर वाणी से कहा मैं तुम्हारे तप से अत्यधिक प्रसन्न हूँ अत: तुम वर मांगो ।
तब ऋषियों ने कहा कि हे देव ! यदि आप हम पर प्रसन्न हैं तो यहां पर गंगा को ला दिजिये। ऋषियों की प्रार्थना सुनकर भगवान श्री विष्णु ने अपने चरणों से धरती को छूकर वहां से गंगा को प्रकट किया।
O Devi! Now I tell you the importance of Baalakhilya Pilgrimage which purify the mind and removes sin.Listen it carefully. Baalakhily saint did hard meditation in ancient time.
Shri Vishnu get pleased with his meditation and said in cloud like deep voice- “I am very pleased with your meditation,So, ask any boon.”
The saint replied- “O dev! If you pleased on me then kindly bring Ganga here.” God Shri Vishnu Jee touched earth through feet and revealed Ganga at that place after heard the request of that saint.