अमरकथा क्रमश:
इसके पश्चात समस्त पापों को मिटाने वाले भृगुपति तीर्थ (यह तीर्थ पहल्गांव में डाक बंगला के समीप है) जाकर वहाँ विधिवत स्नान तथा दान करके भगवान श्री हरि का पूजन करें।
भृगुजी ने परिशीलन वन में दीर्घकाल तक बड़ा भारी तप किया था। ऐसा कठिन तप जो देवता भी ना कर सकते थे। इसी बीच में भगवान श्री विष्णु देवताओं के साथ महर्षि भृगुजी के दर्शनों के लिये आये। भृगुजी ने अपने आसन पर से उठकर उनको प्रणाम किया और सदैव एक रस रहने वाले भगवान श्री विष्णु ने उनके सर को चूमकर उनको गले से लगा लिया।
हे माहेश्वरी ! भृगु और विष्णु भगवान ने आपस में आलिंगन किया। उनके शरीर में से पवित्र पसीना निकला जिससे वह पवित्र तीर्थ बना।
श्री सदाशिव बोले –
" हे देवी ! " क्योंकि यह तीर्थ भृगु के पसीने से बना है अत: इसका नाम भृगु-तीर्थ प्रसिद्ध हुआ। यहाँ पर जो मनुष्य स्नान करके ताँबे तथा वस्त्र का दान करेगा उसकी यात्रा नि:सन्देह सफल होगी। वह मनुष्य स्नान करने से अति उत्तम पुण्य को प्राप्त होता है।
After that take ritual bath, charity and worship Shri Harigo at Bhrigupati pilgrimage, which erase all sins. This pilgrimage is situated at Pahlagam near Dak Bunglaw.
Bhrigu Jee did very stiff meditation at parishilan forest; such type of stiff meditation could not be done by God. Vishnu Jee came with gods to meet Saint Bhrigu during his meditation. Bhrigu Jee bow down to him and welcomed at his place. Shri Vishnu touched bhrigu’s head with lip and hugged him.
O Maaheshwari! Bhrigu and God Vishnu hugged themselves. Their body was sacred sweat, which made that holy pilgrimage.
Shree Sadashiv said-
O Devi! This pilgrimage is known as “Bhrigu-pilgrimage” because it is made up from the sweat of Saint Bhrigu. Those people’s journey will be successful without doubt, who will take bath and donate copper with clothes at this place. Man get most auspicious virtue to take bath at this place.