अमरकथा क्रमश:

एक बार कैलाश पर्वत पर भगवान श्री सदाशिव और श्री पार्वती ज्ञान सम्बन्धी बातचीत कर रहे थे। उन्होंने श्री गणेश को द्वारपाल बनाकर उनसे कह रखा था कि किसी को अन्दर मत आने देना। इतने में देवराज इंद्र देवताओं सहित वहां आये। गणेश जी ने उनको रोका इस पर दोनों में बड़ा भारी युद्ध हुआ और इंद्र हार गये। इंद्र के साथ लड़ने से श्री गणेश जी को बहुत ज्यादा भूख व प्यास महसूस हुई। तब श्री गणेश जी ने बहुत स्वादिष्ट फल खाकर बहुत सा गंगाजल पी लिया जिससे उनका पेट बढ़ गया। तब से ही भगवान श्री सदाशिवजी श्री गणेश जी को लम्बोदर के नाम से पुकारने लगे।

At once, God Shiva and Shree Paarvati were discussing knowledgable matter.They made sentinel to Shree Ganesh and instructed that do not gave permission anyone to enter inside. Meanwhile, Devraj Indra came along with gods. Shree Ganesh stopped them and Indra started to fight with Shree Ganesh. Finally, Indra defeated from Shree Ganesh. Shree Ganesh felt hungry and thirsty very much due to fight with Indra. Then Shree Ganesh ate delicious fruits and drank enough ganga jal which increased his stomach. Since then, Shri Sadashiv called Shri Ganesha the name of Lambodar.