अमरकथा क्रमश:

परिक्रमा और प्रणाम कर पहाड़ से उतरते समय मध्य में चलता हुआ, मार्ग में जो गर्भयोनि है, उसमें प्रवेश करें क्योकि इसमें एक बार जाने से फिर मनुष्य का पुनर्जन्म नहीं होता है। गर्भयोनि से निकल कर अमरावती नदी में प्रवेश करें। अमरावती के दर्शन मात्र से मनुष्य देवता तुल्य हो जाता है। इस नदी के अमृत समान जल में स्नान करके यात्री को चाहिए कि भस्म को अपने शरीर पर मले।
देवी ! जो मनुष्य पवित्र गर्भ्योनि में से निकल कर अमर गुफा को जाता है उसका फिर पुनर्जन्म नहीं होता है और फिर वह शिवरूप हो जाता है। देवी! यह बात बिल्कुल सत्य है। हे ईशानि ! जब भगवान श्री सदाशिव जी महाराज कैलाश पर्वत पर नृत्य कर रहे थे, उस समय नन्दी उनकी आज्ञानुसार द्वारपाल था।
देवता भगवान श्री सदाशिव जी महाराज के दर्शन के लिए आए तो नन्दी ने उनको रोका। तब देवताओं तथा नन्दी में परस्पर युद्ध होने लगा। नन्दी ने भगवान श्री सदाशिव जी महाराज से शिकायत की।
भगवान श्री सदाशिव जी महाराज ने नन्दी से कहा- तुम दण्ड धारण करो। देवता तुम्हारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकेंगे। तुम द्वार पर चलो और दीवार बनाकर मार्ग में गर्भयोनि को रख दो। देवता उसमें प्रवेश न कर सकेंगे।

People must enter in the garbh-yoni, which is situated in the middle of the way ,during get down from mountain after worship and circumambulate . There is no rebirth to enter in the garb –yoni. Enter in Amravati River after come out from Garbh-Yoni. People seem like god to only visit Amravati. Travelers should have to take bath and apply bhasm in body.
Devi! Those people who enter in amar-caves after passing through garbh-yoni, who did not get rebirth. He gets Shiv form.Devi! It is areality. O IShaani! When Shree Sadaashiv were performing Taandav dance, Nandi became doorkeeper with his order
God came to meet Shree Sadaashiv and Nandi stopped him.Gods and Nandi began to fight. Nandi complained to Shree Sadaashiv.
Shree Sadaashiv told Nandi- “you carry baculine.god will not hurt you.You go to door and place garbh-yoni as a wall in the way.God will not enter in garbh-Yoni.”