अमरकथा

भगवती पार्वती ने भगवान श्री सदाशिव जी से पूछा- प्रभो ! कौन से शिवगण कबूतर हुए है और कबूतर क्यों कर हुए हैं और कहां पर स्थित है ? कृप्या यह सब मुझे विस्तारपूर्वक बतलाइये। भगवान श्री सदाशिव बोले – एक समय भगवान महादेव संध्या समय नृत्य कर रहे थे कि यह गण आपस में ईर्ष्या के कारण ‘ कुरु कुरु ’ शब्द करने लगे। महादेव जी ने क्रोधित होकर उंनको यह शाप दिया कि तुम दीर्घकाल तक यही शब्द ( कुरु-कुरु ) करते रहो। वह रूढ़ रूपी गण उसी समय कबूतर हो गये। इनके दर्शनों से समस्त पाप दूर हो जाते हैं।

Bhagwati Paarvati asked to Shree Sadaashiv- “Prabho! Which Shivgan become pigeon.Why they became pigeon and where did they live? Kindly explain in detail.” Bhagawaan Shree Sadaashiv said- Once upon a time, God Mahadev was dancing. Same time, the shivgan get jealous among themselves and began to murmur “Kuru kuru”. Mahadev get angry and cursed that all those shivgan continuously murmur the same word “Kuru kuru” over the long term. The shivgan transformed into pigeon immediately. All sins get remove to visit those pigeons.