अमरकथा

आज से मेरा यह अनादि लिंग शरीर तीनों लोकों में अमरेश के नाम से विख्यात होगा। देवता इस अमरेश्वर महाराज के लिंग शरीर को नमस्कार और परिक्रमा करके अपने-अपने स्थान को चले गये और सत्ता रूप से गुफा में भी रहे। हे देवी ! भगवान श्री सदाशिव देवताओं की ऐसा वर देकर उस दिन से लीन होकर गुफा में रहने लगे। भगवान श्री सदाशिव जी महाराज ने अमृत-रूप सोमकला को धारण करके, देवताओं की मृत्यु का नाश किया, इसलिए तभी से उनका नाम अमरेश्वर प्रसिद्ध हुआ है। हे महेश्वरी ! गर्भपात करने वाला, गुरु की शैयापर आरुढ़ होने वाला, ब्रह्महत्या आदि करने वाला यदि श्री अमरनाथ जी के रसमय लिंग शरीर का दर्शन करे तो वह उसी क्षण समस्त पापों से मुक्त हो जाता है।

Since today, my eternal ling body, will known as the name of Amaresh in three worlds. God bow down to this Amareshwar Mahaadev’s ling, do circumambulate and went to their own place. And they also stayed in this cave as a power form. O Devi! Shree Sadaashiv Mahaaraj will began to lived in the cave since that day in meditation. Shree Sadaashiv destroyed the death of gods to carry amrit-form Somkala.That’s why he famous with the name of Amareshwar. O Maheshwari ! People get freedom from the sin similar to abortion, brahm-slaughter, capture teacher’s place etc. to visit liquefied ling of Shree Amarnath