श्री बूढ़े अमरनाथ की कथा
श्री बूढ़े अमरनाथ स्वामी का प्रख्यात ऐतिहासिक मंदिर पुंछ से २५ किलोमीटर दूर राजपुर मंडी में स्थित है। प्राचीन ग्रंथ राज-तरंगिणी में भी इस महान ऐतिहासिक तीर्थ –स्थल का उल्लेख मिलता है। हिंदु तथा मुसलमान इस तीर्थ स्थल को समान रूप से मानते है। किंवदंती है कि अनेक आक्रामकों ने इस पवित्र तीर्थ-स्थल पर आक्रमण करके इसे नष्ट करने की कोशिश की लेकिन वे सभी प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होकर अपने प्राणों से हाथ धो बैठे। इस क्षेत्र के मुसलमानों का कहना है कि एक बार जब पाकिस्तानियों ने इस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था तो उनके कब्जे के डेढ़ वर्ष कि अवधि के दौरान इस मंदिर के साथ बहने वाले झरने का पानी सूख गया था लेकिन जैसे ही भारतीय सेना ने पाक आक्रामकों का कब्जा हटाया, भगवान शिव ने चमत्कारिक ढ़ंग से झरने को फिर पानी से लबालब कर दिया।
The historical temple of Shri Budhe Amarnath Swami is situated at 25 km from Poonch at Rajapur Mandi.The description of this great historical pilgrimage is mentioned in ancient book Raj-Tarangini. Hindus and Muslims alike believe on this shrine. It is said that attackers tried many times to destroy this holy place but they killed by natural disasters automatically. There is a legend said by muslims of the area. At once, Pakistanis army captured this place for one and half years. The waterfall of this temple gets dried during that period. After one and half years, Indian army removed off the Pakistanis and the waterfall filled with water automatically with the grace of God of Shiva.