अमरकथा
यह मंदिर, जो कि वर्षों तक भूमि में दबा रहा, इसके पता लगाने का श्रेय महारानी चंद्रिका (महारानी लोरन) को है, जो भगवान शिव की कट्टरभक्त थीं तथा प्रतिवर्ष श्री अमरनाथ की यात्रा पर आया करती थीं । किन्हीं कारणों से वह एक बार यात्रा को नहीं आ सकीं। इस पर उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया। महारानी लोरन की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने एक साधु के रूप में उन्हें दर्शन दिए तथा कहा कि वह लोरन नदी से तीन किलोमीटर दूर नीचे की तरफ जाकर भगवान शिव के दर्शन पा सकती हैं। साधु के नेतृत्व में अपने हजारों अनुयायियों के साथ महारानी मंदिर के वर्तमान स्थल पर पहुंची, जो कि धरती में काफी दबा हुआ था और इसके इर्द-गिर्द उगे वनस्पतियों के कारण दिखाई नहीं देता था। इस पवित्र स्थल पर पहुंच कर महाराने तथा सह्रद्धालु भाव-विभोर होकर प्रार्थन्न में खो गए और इसी बीच नाटकीय ढ़ंग से साधु वहां से गायब हो गया। लोगों ने उसे तलासाने की बहुतेरी कोशिशें कीं, लेकिन असफल रहे। अत: समझा जाने लगा कि वह साधु कोई और नहीं बल्कि साधु वेशधारी स्वयं भगवान शिव ही थे। तभी से इस मंदिर का नाम बूढ़े अमरनाथ स्वामी पड़ गया। एक किंवदंती यह भी है कि महाभारत काल में पांडवों ने यहां १३ वर्ष व्यतीत किए, और भगवान शिव ने पार्वती जी को इसी स्थान पर अमर कथा सुनाई थी।
The credit for the detection of this temple, which was graved under the ground for years, goes to Quenn Chandrika(Loran). She was the hardcore devoteeof God Shiva. She used to visit Amarnath every years. She could not visit once for some reasons. Then she left food. God Shiva get pleased with her devotion and appeared in front of her as a saint. He told her that she can visit God Shiva to go 3km far from loran river.Queen reached at the current place of the temple with thousands of followers under leadership of the saint. The temple was not visualized because it was graved under the ground and many vegetables grown over the place. Queen and devotees reached at the place and lost themselves in a prayer with devotion. Meanwhile the saint disappeared from the place dramatically. People tried very hard to find the saint but could not succeed .So, It were understood that the saint was none other than God Shiva himself.Since then, the name of temple called as Budhe Amarnath Swaami. There is another legend, that Paandavas’ spend 13 years at this place during Mahabharata period. It is believed by local people that god Shiva was narrated Amar Katha to Paarvati Ji at this place.