• अर्घ्यम्- निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को अर्घ्य समर्पित करें :-
• आचमनम्- निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को आचमन के लिये जल समर्पित करें :-
• पंचामृत स्नानम्- एक पात्र में दूध (कच्चा दूध), दही, घी, शहद और शर्करा मिला कर पंचामृत बनायें। निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को स्नान के लिये पंचामृत समर्पित करें
• शुद्धोदक स्नानम्- निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को शुद्धोदक स्नान के लिये शुद्ध जल(जल में थोड़ा गंगा जल मिला लें) समर्पित करें :-
• वस्त्रम् - निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को सफेद वस्त्र अर्पित करें :-
• यज्ञोपवीत - निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को यज्ञोपवीत अर्पित करें :-
• आचमनम्- निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को आचमन के लिये जल समर्पित करें :-
• गन्धम्- निम्न मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को सफेद चंदन अर्पित करें :-
• अक्षतम्- मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को अक्षत अर्पित करें :-
• पुष्पम्- मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को बिल्वपत्र तथा धतूरा का फूल अर्पित करें :-
• पुष्प:- निम्न मंत्रों के द्वारा शिव जी को कनेर तथा कमल के फूल अर्पित करें:-
श्री भवाय नम:
श्री शर्वाय नम:
श्री रुद्राय नम:
श्री पशुपताय नम:
श्री उग्राय नम:
श्री महानाय नम:
श्री भीमाय नम:
श्री ईशानाय नम:
• धूपम्- मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को धूप अर्पित करें :-
• दीपम्- मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को दीप दिखायें :-
• नैवेद्यम्- मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को नैवेद्य अर्पित करें :-
• फलम्- मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को उपलब्ध ऋतुफल अर्पित करें :-
ऊँ भवाय नम:, ऋतुकालोद्भूत फलादि समर्पयामि ।
• आचमनम्- मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को आचमन के लिये जल समर्पित करें :-
ऊँ मनोन्मनाय नम:, आचमनं समर्पयामि।
• ताम्बूलम्- मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को ताम्बूल(पान के पत्ते को पलट कर उसेपर लोंग,इलायची,सुपारी तथा कुछ मीठा रखें एवं मोड़ कर ताम्बूल बनायें) अर्पित करें :-
ऊँ शम्भवे नम:, ताम्बूलं समर्पयामि ।
• दक्षिणा- मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवजी को यथाशक्ति दक्षिणा अर्पित करें :-
ऊँ शिवप्रियाय नम:, साधुपुण्यार्थे दक्षिणां समर्पयामि ।