अमरकथा क्रमश:
सीता,लक्ष्मण तथा राम ने विचरते-विचरते रम्ज्नख्य पवित्र वन में आकर मदयुक्त राक्षसों को देखा। इससे उनको पसीना आ गया वह पसीना कुण्डों में पड़ने से यह कुण्ड परम पवित्र हो गये। भगवान श्री रामचन्द्र जी महाराज पाषाण पर चढकर बाणों से राक्षसों को समाप्त करने लगे। बहुत से राक्षस मारे गये और बाकी के इधर-उधर भाग गये। उन राक्षसों का खून गिरने से यह गंदशैल (छोटी पहाड़ी) रंगीन हो गई और भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज के चरण स्पर्श से दूसरों को पवित्र करने वाली हो गयी। इस रम्ज्नोपल के दर्शन से मनुष्य पापों से मुक्त हो जाता है और कुण्ड में स्नान करने समस्त पापों से छुटकर मुक्त हो जाता है।
Sita,Laksman and Ram were sweating to saw intoxicated demons at sacred Ramjnakhya forest during their banishment. The sweat fall down into pools and made those pools very pious. God Shri Ram mounted on stone and began to killed demons.Many demons were killed and rest fled around. The Gandashail (small mountain) get colored with the blood of demons and became pious with the contact of God Shri Ram’s foot. People get rid off from sins to visit this Ramjnopaal and get salvation to take bath in this pool.