अमरकथा क्रमश:

सरस्वती नदी का दर्शन करने से एवं उसमें स्नान करने से मनुष्य समस्त पापों से मुक्त हो जाता है । इसके पश्चात् यात्री को पौषाख्य पर्वत (पिस्सू घाटी) पर चढ़ना चाहिए।
एक बार देवता और राक्षस भगवान श्री सदाशिव जी के दर्शनों के लिए आए। वह पहाड़ पर चढ़ते समय ईर्ष्या में ग्रस्त होकर कहने लगे कि हम पहले चढ़ेंगे। दोनों में युद्ध होने लगा। देवताओं ने राक्षसों से हटकर भगवान श्री सदाशिव जी का ध्यान किया।

People get removal of sin to take bath and visit Saraswati river. After that, travelers should climb up on Paushaakhya Mountain (Pissu Valley).
At once, Gods and demons came to meet Shri Sadaashiv. They began to fight with jealous that who will climb first. Gods began to pray towards Shiva besides demons.