अमरकथा क्रमश:

इस पिस्सू घाटी पर विधिवत श्री शेषनाग का दर्शन कर पूजन करके आगे बढ़ें।
वायुर्जन में पत्थरों से छोटी मढ़ी बनाकर भगवान श्री अमरेश्वर का स्मरण करें।
प्राचीन काल में इस पहाड़ पर एक बड़ा ही बलवान वायु के समान रूप वाला राक्षस रहता था और वह यहां आने वाले देवताओं को बड़ा कष्ट पहुँचाता था। देवता भगवान श्री सदाशिव जी महाराज के पास गये। स्तुति के पश्चात् भगवान श्री सदाशिव जी प्रसन्न हुए। देवताओं ने उनको राक्षसों के सम्बन्ध में बताया। भगवान श्री सदाशिव जी महाराज ने कहा कि मैंने इसको वरदान दिया हुआ है जिससे मैं इसको नहीं मार सकता। तुम भगवान श्री विष्णु जी की शरण में जाओ। इस पर देवताओं ने क्षीर सागर के तट पर जाकर भगवान श्री विष्णु की स्तुति की। भगवान श्री विष्णु देवताओं की स्तुति से प्रसन्न होकर बोले मैं अभी-अभी वायुरूपी दैत्य को नष्ट किये देता हूँ। तुम लोग स्वर्ग धाम को जाओ। शेषनाग जी पातल से प्रगट हुए। उस पर भगवान श्री विष्णु सवार हुए और आज्ञा दी-

Do the worship of Shree Sheshnaag ritually at this Pissu valley and go further. Recall Bhagwan Shree Amareshwar to make small feretory in Vaayurjan.
There was a strong air like demon lived at this mountain in ancient time. He tortured those gods, who came at this place. God went to meet Shree Sadaashiv Maharaj and did prayer. Shree Sadashiv get please with their prayer.They explained about that demon to him.Shree Sadaashiv said that he had given boon to that demon.So, he could not killed the demon. You went towards shelter of Shri Vishnu Jee.Then God went to Ksheer ocean and began to pray Shri Vishnu Jee.Shri Vishnu said to get pleased with Gods’ prayer – I will just destroying the air-form demons .You guys go to heaven. Sheshnaag came from underworld . Shri Vishnu boarded on Sheshnaag and ordered :-