अमरकथा क्रमश:
हे देवी ! जिस कारण यह तालाब (हत्यारा तालाब ) सूख गया है वह सुनो। इसके सुनने से प्राणी संशय से रहित हो जाता है।
जब भगवान श्री सदाशिव जी महाराज तथा देवराज इंद्र ने राक्षसों को नष्ट किया तो कुछ राक्षस भागकर इस तालाब में छिप गए और फिर वह राक्षस थोड़े समय के पश्चात् , देवताओं को पूर्ववत् दु:ख देने लगे। भगवती पार्वती और सदाशि जी महाराज विचरते हुए वहां आए। भगवती पार्वती ने भगवान श्री सदाशिव जी महाराज से देवताओं के दुख दूर करने के लिए कहा। भगवान श्री सदाशिव महाराज ने हुँकार किया, जिससे वह राक्षस डर कर इस तालाब में जाकर छुप गए। भगवान श्री सदाशिव महाराज ने शाप दिया कि वह तालाब सूख जाये। तब से वह तालाब सूख गया, इस स्थान पर यात्रियों को मौन होकर यात्रा करनी चाहिए।
हे सुंदरी ! इसके बाद पंचतरपिणी (पंचतरनी) के पंच प्रवाहों में स्नान करें और देवता तथा पितरों का सावधान होकर तर्पण करें।
O Devi! Listen the reason for dryness of this pond(killer pond). People get rid off from suspicion to hear the reason.
When Shree Sadaashiv Mahaaraaj and Devraaj Indra destroyed these demons, then some of them fled away and hide in this pond. After some time, they began to torture God like previously. Sadaashiv and Bhagawati Paarvati reached there during walk. Bhagawati Paarvati requested Shree Sadaashiv to remove Gods’ trouble. Shree Sadaashiv makes a sound of “hunkar”. The demon get feared to hear that sound and hidden in this pond. God Shree Sadaashiv cursed to dried the pond and the pond get dried. People should have to travel with silence from this area.
O Sundari! After that, take bath at five-flows of Panchatarani and do the tarpan of God s and ancestors.